रायबरेली

रायबरेली में पूर्व विधायक के युवा बेटे की मौत

Shiv Kumar Mishra
30 Dec 2019 11:58 AM IST
रायबरेली में पूर्व विधायक के युवा बेटे की मौत
x

रायबरेली में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह के पुत्र अर्णव राज की रहस्यमही परिस्तिथियों में मौत हो गई. अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मिली जानकारी के मुताबिक़ विधायक के बेटे को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित करा दिया गया. अर्णव राज की रहस्यमही मौत की चर्चा बजार में बनी हुई है.

अर्णव राज की रहस्यमही मौत से रायबरेली में एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है. अर्णव राज की मौत का कारन अभी पता नहीं लग सका है लेकिन सोशल मिडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक कोई दुर्घटना का नाम दे रहा है तो कोई कह रहा है कि ठंड लगाने से मौत हुई है. जबकि कुछ लोग गोली लगने से भी मौत बता रहे है. फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है.

विधायक के युवा बेटे की मौत से जिले में सन्नाटा जरुर बना हुआ है. अभी परिजनो ने अर्णव राज की मौत पर कोई बयान नहीं दिया है. समर्थकों में मायूसी जरुर छा गई है.

Next Story