रामपुर

आजम खान पर चुनाव आयोग ने फिर लगाया बैन, दो दिनों तक नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार

Special Coverage News
30 April 2019 2:54 PM GMT
आजम खान पर चुनाव आयोग ने फिर लगाया बैन, दो दिनों तक नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार
x
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने जया प्रदा पर आपत्तिनजक टिप्पणी करने के लिए 72 घंटे का बैन लगाया था.

लखनऊ : चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर से लोकसभा उम्मीदवार आजम खान पर फिर एक बार 48 घंटे का बैन लगा दिया है. जिसके बाद आजम खान अब दो दिनों तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे. आजम खान 1 मई की सुबह 6 बजे से 48 घंटों तक के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे. इन 48 घंटों के दौरान आजम खान चुनावी रैली, रोड शो, इंटरव्यू, पब्लिक कॉन्टैक्ट नहीं कर पाएंगे. आजम खान ने 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर विवादित बयान दिया था और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था.

पहले लगा था 72 घंटे का बैन ?

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा पर आपत्तिनजक टिप्पणी करने के लिए बैन लगाया था. जया प्रदा पर टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने आजम खान पर 72 घंटे का बैन लगाया था. आजम खान पर लगा ये बैन 16 अप्रैल से प्रभावी था.



Next Story