रामपुर

जयाप्रदा बोलीं, मायावती आप सोचो इनकी निगाहें आपका कहाँ कहाँ का एक्सरे करेंगी?

Special Coverage News
20 April 2019 9:02 AM IST
जयाप्रदा बोलीं, मायावती आप सोचो इनकी निगाहें आपका कहाँ कहाँ का एक्सरे करेंगी?
x
Jayaprada (File Photo)

रामपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने बसपा सुप्रीमो मायावती को सलाह दी है. जयाप्रदा ने कहा कि मेरे उपर इतनी घटिया टिपण्णी करने वाले लोग जब आपको देखेंगे तब पता चलेगा आपका क्या क्या एक्सरे करेंगे.


जयाप्रदा ने कहा कि जिस तरह सपा के उम्मीदवार आज़म खां मेरे ऊपर टिप्पणी करते हैं. उससे मायावती जी आप सोचो वो तो आपके अब साथ रहेंगे. लेकिन जब आप आएंगी तो इनकी खोजी निगाहें शुरू हो जाएँगी. तो इनकी एक्सरे आंखें करना शुरू कर देंगी. आपके ऊपर भी कहां कहां नजर डाल कर देखेंगी. मुझे पता नहीं तब आप भी चीख चीख कर यही कहोगी. इनकी निगाहें कहाँ का एक्सरा कर लें बता नहीं सकती.


ये बात में नहीं कह रही हूँ आज़म खान खुद कहते है कि कोई भी आदमी किसी को पहचानने में समय लगाता हो लेकिन में तो सिर्फ 17 सेकेंड में स्कैन कर लेता हूँ. अब आपको सोचना है मैंने तो अपनी जान बचा ली है अब आप इनके निशाने से कैसे बचोगी.



Next Story