रामपुर

आजम खान के परिवार को कोर्ट से झटका, जारी किया गैर जमानती वारंट

Special Coverage News
20 Nov 2019 5:24 PM IST
आजम खान के परिवार को कोर्ट से झटका, जारी किया गैर जमानती वारंट
x
यह गैर जमानती वारंट उनके बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्मप्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जारी किया गया है.

रामपुर : समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के परिवार को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह गैर जमानती वारंट उनके बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्मप्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जारी किया गया है.

इस मामले में बुधवार को आजम खान, उनकी पत्नी और विधायक तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेश होना था. इनके कोर्ट में पेश न होने पर तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ. एडीजे-6 की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में अब 2 दिसम्बर को सुनवाई होगी.

कम नहीं हो रहीं आजम खान की मुश्किलें

दअसल सपा सांसद आजम खान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इससे पहले सपा नेता आजम खान पर 80 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और तमाम मामलों की जांच चल रही है.

आजम खान पर भूमाफिया होने के आरोप में दर्ज कराए गए मामले के बाद उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने पर भी आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है. जौहर यूनिवर्सिटी समेत कई मामलों में आजम खान पर केस दर्ज किए गए हैं.

Next Story