रामपुर

आज़म खाँन की बहन को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा समाजवादियों के आगे टेके घुटने

Special Coverage News
31 Aug 2019 5:50 PM IST
आज़म खाँन की बहन को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा समाजवादियों के आगे टेके घुटने
x

रामपुर में सपा नेता आज़म खान की बहन को महिला पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लेकर महिला थाने लाई जिससे नाराज़ सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस का विरोध किया. इसके बाद रामपुर अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने पूछताछ की. कई घंटों की पूछताछ के बाद आज़म खाँन की बहन को छोड़ा गया. एक बार फिर रामपुर पुलिस ने सपा के विरोध के चलते घुटने टेक दिए है.

वही इस मामले पर एसपी रामपुर अजय पाल शर्मा ने कहा कि किसानों की ज़मीन के मामले में जौहर यूनिवर्सिटी से पूछा गया था कि उनके पास कोन से ऐसे दस्तावेज है. जिससे यह पता लग सके कि यह ज़मीने खरीदी गई है. किन से खरीदी गई है. क्या उन्हें पेमेंट किया गया है. जिसमे आज़म खान के बहन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. जबकि बताया जा रहा है कि आजम खान की बहन जौहर यूनिवर्सिटी ट्रेस में कोषाध्यक्ष के पद पर है, और उनके साइन भी है, जिससे उन्होंने इनकार किया है.

Next Story