रामपुर

रामपुर एसपी डॉ अजयपाल शर्मा अचानक जा पहुंचे थाना केमरी, खाना खाकर किया मेस का मुआयना

Special Coverage News
4 July 2019 9:05 PM IST
रामपुर एसपी डॉ अजयपाल शर्मा अचानक जा पहुंचे थाना केमरी, खाना खाकर किया मेस का मुआयना
x

रामपुर पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल गुरुवार को अचानक थाना केमरी का आकस्मिक निरीक्षण करने जा धमके. निरीक्षण के दौरान पर आगन्तुक रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि एवं उनमें अंकित की जाने वाली अध्यावधिक प्रविष्टिया एवं उनके रख रखाव को चैक किया गया साथ ही थाना परिसर की साफ सफाई, बैरक, मालगृह आदि को चैक करते हुए तथा प्रभारी निरीक्षक थाना केमरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त मैस मे बने खाने को खाकर उसकी गुणवत्ता को चैक किया.

एसपी ने इसके उपरान्त कस्बा केमरी में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की. उन्होने व्यापारियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की गई तथा उनकी समस्याओं को सुनकर प्रभारी निरीक्षक थाना केमरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. थाना केमरी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी कैमरी भी मौजूद रहे.





Next Story