सहारनपुर

ऑल इंडिया कम्युनिटी वर्कर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Arun Mishra
26 Sept 2018 1:26 PM IST
ऑल इंडिया कम्युनिटी वर्कर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
x
ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
सहारनपुर : ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 87500 पूर्ववर्ती जन स्वास्थ्य रक्षको स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बहाली संबंधी ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के राज्य कमेटी के डेढ़ दशक के लंबे प्रयासों के बाद आपकी सरकार ने इन लोगों की बहाली हेतु निर्णायक शासकीय प्रतिक्रिया को हाल ही में स्वीकृति दी है. जिसके चलते प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 4 सूत्रीय बिंदुओं के अंतर्गत विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है.

इसी क्रम में परिवार कल्याण महानिदेशक ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के नाम दो बिंदु आधारित आदेश जारी करके जनस्वास्थ्य रक्षकों का ग्राउंड सर्वे शुरू कराया है. जो सरकार व शासन का स्वागत योग्य कदम है इस काम में हमारा संगठन जमीनी स्तर पर विभाग का पूरा पूरा सहयोग कर रहा है.

रिपोर्ट :- ललित कुमार/अंकुर सैनी

Next Story