सहारनपुर

सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, फर्जी चैचिस नम्बर से चलाये जा रहे 22 ट्रैक्टर बरामद

Arun Mishra
26 Feb 2022 4:51 PM GMT
सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, फर्जी चैचिस नम्बर से चलाये जा रहे 22 ट्रैक्टर बरामद
x
यूपी के जनपद सहारनपुर में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.

सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. तेजतर्रार एसएसपी आकाश तोमर ने जिले में अपराधियों पर जमकर लगाम कसी है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर जनपद में विभिन्न एजेन्सियो द्वारा फर्जी चैचिस नम्बर डालकर किसानो को असली के रूप में विक्रय कर आरटीओ आफिस से रजिस्ट्रेशन कराने के उपरान्त विभिन्न किसानो द्वारा चलाये जा रहे ट्रैक्टरो के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी एवं चैचिस नम्बरो के टैम्परिंग करने वाले गैंग व एजेन्सी मालिको के विरूद्ध साक्ष्य संकलन कर कार्यवाही हेतू संदिग्ध पाये जाने पर महिन्द्रा कम्पनी के 10 ट्रैक्टर व स्वराज कम्पनी के 12 ट्रैक्टर (कुल 22 ट्रैक्टर) कब्जे पुलिस मे लिये गये है।

अभियुक्त मुस्तकीम अहमद पुत्र गुलजार अहमद नि0 खान आलमपुरा थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मु0अ0सं0 44/2022 धारा 420,467,468,471,482 भादवि बनाम एजेन्सी मलिक अभियुक्त मुस्तकीम अहमद पुत्र गुलजार अहमद नि0 खान आलमपुरा थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर व अन्य अज्ञात एजेन्सी मलिक के विरूद्व पंजीकृत किया गया है। साक्ष्य संकलन एवं अन्य अभियुक्तगणो की संलिप्ता एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर विवेचना प्रचलित है।


विवेचना के आधार पर शेष एजेन्सी मालिक एवं अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। अब तक कार्यवाही/विवेचना सें क्रेता किसानो के विरूद्ध अपराध में शामिल होने का कोई साक्ष्य उपलब्ध नही हुआ है ट्रैक्टरो को परीक्षण एवं विधिक कार्यवाही हेतू कब्जे पुलिस मे लिया गया है।

Next Story