सहारनपुर

सहारनपुर : उप स्वास्थ्य केंद्र की खुल गई पोल, डेंगू से 6 वर्षीय बच्ची की मौत

Special Coverage News
15 Oct 2018 11:22 AM IST
सहारनपुर : उप स्वास्थ्य केंद्र की खुल गई पोल, डेंगू से 6 वर्षीय बच्ची की मौत
x
सहारनपुर के साखन गांव में लाखों रुपये खर्च कर बनाये गए उप स्वास्थ्य केंद्र की पोल खुल गई है?

सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव करने का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत सच्चाई से कोसों दूर है. थाना देवबंद इलाके के गांव साखन कला में इन दिनों डेंगू का खतरा बढ़ गया है. गांव में छह वर्षीय बच्ची की डेंगू के चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी डेंगू जैसी बीमार से बीमार हैं.

आपको बता दे कि जिला सहारनपुर के साखन गांव में लाखों रुपये खर्च कर बनाये गए उप स्वास्थ्य केंद्र की पोल खुल गई है उप स्वास्थ्य केंद्र में महीनों से ताले पड़े हुए हैं. ग्रामीण मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं जिसके कारण बच्चों और महिलाओं समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग इन बीमारियों से पीड़ित हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है, लेकिन वह महीनों से वीरान पड़ा हुआ है. अस्पताल में डॉक्टर तो दूर चपरासी भी नहीं आते. बरसात के बाद पूरा गांव बुखार और डेंगू के प्रकोप से जूझ रहा है, लेकिन स्वास्थ विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सुध तक नहीं ली.

रविवार को भी डेंगू से पीड़ित 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई बच्ची की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग और ग्राम प्रधान के खिलाफ आक्रोश है.

रिपोर्ट :- अंकुर सैनी

Next Story