सहारनपुर

सहारनपुर : नैनसोब में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने हाईवे किया जाम

Arun Mishra
29 Sept 2020 5:49 PM IST
सहारनपुर : नैनसोब में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने हाईवे किया जाम
x
परिजनों ने विद्युत विभाग पर घटना का आरोप लगाया है.

सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर के गांव नैनसोब में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. गुस्साए परिजनों ने नागल बिजली घर के सामने मृतक का शव रखकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया. परिजनों ने विद्युत विभाग पर घटना का आरोप लगाया है.

दरअसल, क्षेत्र के गांव नैनसोब सुबह करीब 8:00 बजे मैनपाल 24 वर्ष पुत्र कंवरपाल घर से पड़ोस में लगे सरकारी नल पर नहाने के लिए गया था जैसे ही वह नल के पानी के संपर्क में आया तो नल की बराबर में खड़े विद्युत पोल का करंट नल में उतर जाने का कारण वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई गुस्साए परिजनों ने मृतक के शव को उठाकर नागल बिजली घर के पास स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और विद्युत विभाग पर घटना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की.

रिपोर्ट : शाहनवाज मलिक

Next Story