सहारनपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 709 B का शिलान्यास

Arun Mishra
11 Sept 2018 10:21 PM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 709 B का शिलान्यास
x
योगी आदित्यनाथ ने पहले तो बागपत से शामली तक के 61.409 किलोमीटर NH 709 B का शिलान्यास किया और फिर सहारनपुर पहुच कर शामली से लेकर सहारनपुर तक के 62.772 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया ।
सहारनपुर : सहारनपुर से दिल्ली NH 709 B को BSP सरकार और सपा सरकार में भरस्टाचार की भेंट चढ़ने से जहाँ किसानों से लेकर आम जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा यही बीजेपी सरकार में NH 709 B को स्वीकृति मिल गयी जिसको लेकर आज सूबे के मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लेकर सहारनपुर तक के लगभग 124 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया ।

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले तो बागपत से शामली तक के 61.409 किलोमीटर NH 709 B का शिलान्यास किया और फिर सहारनपुर पहुच कर शामली से लेकर सहारनपुर तक के 62.772 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया ।

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर को विश्व विद्यालय जरूर दिया जाएगा ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग माँ शाकुम्भरी तक बनेगा ।इस सड़क पर 5 हजार करोड़ खर्च करने जा रहे हैं। सहारनपुर से दिल्ली केवल डेढ़ घण्टे में पहुच सकेंगे।दिल्ली का हाइवे केवल हाई वे नहीं बल्कि ग्रोथ इंजन साबित होगा।

रिपोर्ट :- ललित कुमार/अंकुर सैनी

Next Story