सहारनपुर

24 घंटे से पहले बदला फुंका हुआ ट्रांसफार्मर

Arun Mishra
11 Aug 2022 10:38 PM IST
24 घंटे से पहले बदला फुंका हुआ ट्रांसफार्मर
x
अक्सर होता ये है कि गांव देहात में जब ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो कई कई दिन उसे बदलने में लग जाते हैं

सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर के कैलाशपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनव्वर अली उर्फ पप्पू की तत्परता और कर्तव्य निष्ठा की वजह से गांववासियों को राहत मिलने पर ग्रामीण बहुत खुश हो जाते हैं। ऐसा ही मामला है कल साढ़े दस बजे फुंका ट्रांसफार्मर बहुत जल्दी अगली रात होने से पहले पहले बदला गया और बिजली सप्लाई चालू की गई। अक्सर होता ये है कि गांव देहात में जब ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो कई कई दिन उसे बदलने में लग जाते हैं लेकिन कैलाशपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनव्वर अली ने इस बात को बदल दिया है और तुरंत काम करने की उनकी आदत ने ग्रामीणों को बहुत राहत पहुंचाई है। ग्रामीणों का कहना है कि सनव्वर अली पूरी ईमानदारी के साथ गांव की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

Next Story