सहारनपुर

सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 4 शातिर चोर किए गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
24 March 2022 9:22 AM GMT
सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 4 शातिर चोर किए गिरफ्तार
x

सहारनपुर: एसएसपी आकाश तोमर जिले मे अपराध को लेकर एक मुहिम चलाए हुए है। इसी मुहिम के तहत सलिल कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी विद्युत उपकेन्द्र सम्भलहेडी ने थाना नानौता पर उपस्थित आकर सूचना दी कि दिनाँक 11/2/2022 को रात्रि के समय 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र सम्बलहेडी के गुडम्ब कृषि पोषक (फीडर) एच0टी0 11 के0वी0 विद्युत लाईन के 9 पोल जो लगभग 700 मीटर लम्बी H.T लाईन जो नरेश डाक्टर के खेत से लेकर मास्टर राकेश के खेत तक (ग्राम गुडम्ब) एव 4 की L.T लाईन जो ग्राम गुडम्ब मे ही अमित के खेत से राजेन्द्र के खेत तक उक्त शिरोपीर विद्युत लाईनो के तारो को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है । सूचना उक्त पर थाना नानौता पर मु0अ0स0 0040/2022 धारा 136 विद्युत अधिनियम बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना नानौता पुलिस इस मामले मे लगी हुई थी। उसी दौरान मुखविर की सूचना पर दौराने बाद पुलिस मुठभेड अभियुक्तगण 1.अनवर पुत्र शराफत नि0ग्राम लण्ढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनि0, सहारनपुर 2. शाहरुख पुत्र खालिद नि0ग्राम कंकरकुई थाना रामपुर मनि0, सहारनपुर 3. असलम पुत्र जमीर नि0ग्राम चुन्हेटी थाना रामपुर मनि0, सहारनपुर 4. आजम पुत्र असलम नि0ग्राम चुन्हेटी थाना रामपुर मनि0, सहारनपुर को समय करीब 06.55 बजे जंगल ग्राम कचराई से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से थाना नानौता के मु0अ0स0 0040/22 मे चोरी गये विद्युत तार व विद्युत तार चोरी करने के उपकरण, 01 तमंचा .315 बोर मय, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 नाजायज चाकू, 02 नाजायज छुरी बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 0040/22 मे धारा 137 विद्युत अधि0 की वृद्धि की गयी । अभि0गणो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Next Story