सहारनपुर

पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत

Arun Mishra
17 Oct 2018 12:02 PM IST
पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत
x
हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

सहारनपुर में थाना चिलकाना इलाके में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी की लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई जिसमे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जिसके बाद गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

आपको बता दे कि मंगलवार शाम जिला शामली के थाना झिन्झाना इलाके के गांव बिडोली से एक पिकअप गाड़ी श्रद्धालुओं को लेकर शिद्दपीठ शाकम्भरी देवी के दर्शन के लिए जा रही थी. पिकअप गाड़ी में महिलाओं और बच्चों समेत 16 श्रद्धालु सवार थे. पठेड गांव के पास सामने से आ रही लकड़ियों से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली से पिकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे मौके पर ही चार लोगो की मौत हो गई।

हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशकत के बाद गाड़ी मे फंसे सभी श्रद्धालुओं को गाड़ी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक महिला और तीन नाबालिग बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने कई घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम आलोक कुमार पांडे रात में ही घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. डीएम ने घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं. डीएम ने बताया कि गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर से महिला समेत चार की मौत हो गई, जबकि कई महिलाओं समेत आठ श्रद्धालु घायल हो गए ।

रिपोर्ट :- अंकुर सैनी

Next Story