सहारनपुर

सहारनपुर दिल दहला देने वाला हादसा, पेट क़े आर पार हुआ लकड़ी का बरगा

Shiv Kumar Mishra
19 Oct 2023 3:17 PM IST
सहारनपुर दिल दहला देने वाला हादसा, पेट क़े आर पार हुआ लकड़ी का बरगा
x
सहारनपुर में तेज रफ्तार बाइक सवार मौत की दर्दनाक मौत हो गई।

सहारनपुर जिले के थाना नकुड़ रोड पर दर्द नाक हादसा हुआ। हादसे के बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लड़की का बरगा पेट के आर पार निकल गया। दर्दनाक घटना देखकर लोग सिहर उठे।

घटना के अनुसार तेज बाइक सवार घोड़ा बुग्गी मे पीछे से जा घुसा घोडा। बोग्गी में लगा सपोर्ट के लिए लकड़ी का बरगा युवक के पेट क़े आर पार हो गया घटना को देखकर हर कोई शहम गया । घोड़ा बग्गी वाला मौके से फरार हो गया।

ग्रामीण ने आकर देखा तो युवक अकेला ही सड़क पर पड़ा रहा था। वाहन गुजर रहे थे 112 पहुंची तो युवक अंतिम सांस ले रहा था। नकुड के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही युवक मौत हो चुकी नकुड के टाबर का रहने वाला है। युवक परिवार में कोहराम मच गया।

Next Story