सहारनपुर

सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटरे किये गिरफ्तार, लूट के सामान समेत नकदी और चोरी की वाइक बरामद

Shiv Kumar Mishra
23 Dec 2021 6:41 AM GMT
सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटरे किये गिरफ्तार, लूट के सामान समेत नकदी और चोरी की वाइक बरामद
x

सहारनपुर जिले के मौहल्ला सुजातपुरा कस्बा नकुड़ से बंधन बैंक में कार्यरत विकास कुमार पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी मंडोरा थाना चिलकाना, सहारनपुर से अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर जेब से 33165/-रुपये तथा बैग, जिसमें रजिस्टर व बैकिंग टैबलेट थी, को छीन ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना नकुड़ पर केस पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी के हेतु थाना नकुड़ पुलिस को निर्देशित किया गया था।

जिसके थाना नकुड़ पुलिस द्वारा ईदगाह के पास खाली पड़े मकान से उपरोक्त घटना को कारित करने वाले 3 शातिर लुटेरे क्रमशः 1-दीपक पुत्र प्रवीण निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर 2-अनिल उर्फ गुल्ली पुत्र रणजीत निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर 3-सुमित पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर को 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, 2 नाजायज चाकू, लूट के 32,500/-रुपये नगद, 1 टैबलेट व प्लेटिना मोटर साइकिल नं0 यूपी 11 एसी-9414 सहित बाद पुलिस मुठभेड़ समय 17ः00 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं।

मौके पर की गई पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर दर्ज केस और की धाराओं में केस पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

Next Story