सहारनपुर

सरकार के कृषि विरोधी कानून को लेकर किसानों के विभिन्न संगठनों द्वारा क्षेत्र में निकाली ट्रैक्टर परेड रैली

Shiv Kumar Mishra
27 Jan 2021 3:24 AM GMT
सरकार के कृषि विरोधी कानून को लेकर किसानों के विभिन्न संगठनों द्वारा क्षेत्र में निकाली ट्रैक्टर परेड रैली
x

देवबंद सहारनपुर

जनपद सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के कस्बा खेड़ा मुगल मे सरकार के कृषि विरोधी कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली में 2 माह से चल रहे आंदोलन को लेकर Aaj 26 जनवरी के 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के किसान संगठनों के द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई है।

जिसमें भारतीय किसान यूनियन के टीकैत गुट सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खेड़ा मुगल से टैक्टर परेड यात्रा का शुभारंभ किया जिसने खेड़ा मुगल से होते हुए सीड़की चौराहा से गागलहेड़ी होते हुए सहारनपुर गांधी पार्क के मैदान में पहुंचे। जिसमें खेड़ा मुगल से चौधरी मुन्नू सिंह चौधरी गूडडु सिंह ब्लॉक युवा अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह अशोक कुमार काला गुर्जर बृजपाल सैनी इकबाल नेता राजेंद्र सिंह।


जिसमे सपा युवाजन सभा के नेता जिला अध्यक्ष अमित गुर्जर के नेतृत्व में शिवपुर गांव से बिलासपुर गांव में खेड़ा मुगल गांव तक ट्रैक्टर परेड यात्रा निकाली जिसमें मांगेराम गौरव अमित खारी मूसान राणा जावेद मलिक दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक ट्रैक्टर परेड निकाली।


जिसमे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी सलेमपुर गांव से होते हुए खेड़ा मुगल बस स्टैंड से सीड़की चौराहे के नागल ब्लॉक के बस स्टैंड तक ट्रैक्टर परेड यात्रा निकाली जिसमे सभी किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के 72 वे उत्सव पर सरकार के कृषि विरोधी कानूनों को लेकर को लेकर विभिन्न संगठनों ने ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्वक निकाली गई है जिसमें राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला प्रवक्ता नवाब प्रधान, जिला उपाध्यक्ष संदीप गुर्जर, और शिवकुमार त्यागी जिला उपाध्यक्ष व एडवोकेट शिव कुमार अनार सिंह प्रधान वह चौधरी समीर ने विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के कृषि विरोधी कानूनों को लेकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देवबंद तहसीलदार हर्ष चावला को ज्ञापन सौंपा।




रिपोर्टर अरविंद कुमार

Next Story