सहारनपुर

सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य, एयर फोर्स स्टेशन में तैनात युवक की पत्नी की हत्या करने वाले 2 हत्यारोपी गिरफ्तार

Arun Mishra
22 Feb 2022 9:48 AM GMT
सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य, एयर फोर्स स्टेशन में तैनात युवक की पत्नी की हत्या करने वाले 2 हत्यारोपी गिरफ्तार
x
थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा एयर फोर्स स्टेशन पर सारजेन्ट के पद पर नियुक्त अमराव सिंह राठौर की पत्नी हत्या करने वाले 2 हत्यारोपी गिरफ्तार किये

सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर में पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है. थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा एयर फोर्स स्टेशन पर सारजेन्ट के पद पर नियुक्त अमराव सिंह राठौर की पत्नी हत्या करने वाले 2 हत्यारोपी गिरफ्तार किये हैं जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल, आलाकत्ल, नगदी व मृतका के आभूषण बरामद हुए हैं.

अवगत कराना हैं कि वादी अमराव सिंह राठौर पुत्र श्रवण सिंह राठौर निवासी बी-ब्लाक विष्णु बिहार आरके पुरम बीकानेर, राजस्थान, हालपताः-तैनाती सारजेन्ट-एयर फोर्स स्टेशन सोराना थाना सरसावा, सहारनपुर ने दिनांक 20-02-2022 को अपनी पत्नी श्रीमती पूजा राठौर उम्र करीब 28 वर्ष का दिनांक 17-02-2022 को गायब होने जाने व घर वापस न आने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी। तत्पश्चात् दिनांक 21-02-2022 को श्री अमराव सिंह राठौर उपरोक्त द्वारा एक लिखित तहरीरी सूचना अपने माता पिता व अन्य 02 व्यक्ति 1-प्रवेज फौजी 2-मोनू द्वारा वादी की पत्नी श्रीमती पूजा राठौर उम्र करीब 28 वर्ष की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से जगाधरी में स्थित नहर में फेक देने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर दी गई। जिसके सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मु0अ0सं0 75/2022 धारा 302/301/34 भादवि बनाम 1-श्रवण सिंह राठौर 2-श्रीमती किरण कंवर 3-प्रवेज फौजी 4-मोनू (प्रवेज का साथी) पंजीकृत कराया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सरसावा पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया।

जिसके क्रम में आज दिनांक 22-02-2022 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम के अथक प्रयासों द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 02 हत्यारोपी क्रमशः 1-प्रवेज पुत्र इकराम निवासी मौ0 अभिषेकनगर कस्बा व थाना सरसावा, सहारनपुर 2-मोनू पुत्र महकपाल निवासी ग्राम कल्लरपुर थाना नानौता, सहारनपुर को नकुड़ से सहारनपुर मार्ग से कुम्हारहेड़ा गांव को जाने वाले मार्ग कालू के आम के बाग के नीचे से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई प्लेटिना मो0सा0 नं0 यूपी 11 एपी-4362, एक पुलिन्दा आलाकत्ल, 80,000/-रुपये नगद व मृतका के आभूषणः-सोने की चेन (टूटी हुई) मय पैडिल, 02 सोने की अंगुठी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्व थाना सरसावा पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

Next Story