
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर पुलिस ने दो...
सहारनपुर पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोर किए गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक बाईक बरामद

सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किए है. एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मंडी पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सहायता प्राप्त की है व इनके कब्जे से आधा दर्जन से ज्यादा बाइक बरामद की गईं हैं.
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह
थाना मंडी प्रभारी मुनेंद्र सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, शाह आलम, कॉस्टेबल विजयवीर- दिलशाद व शाह हारुन ने मुखबिर की सूचना के बाद दो अंतरराज्यीय वाहन चोर सलमान व शोबी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक बाईक बरामद की हैं. एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने मंडी कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास भी है. अब इनके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है.
ललित कुमार की रिपोर्ट