
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- भीम आर्मी के चीफ़...
भीम आर्मी के चीफ़ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण पर से NSA हटाने का लिया यूपी सरकार ने फ़ैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर में हुए दंगे के आरोपी भीम आर्मी के मुखिया रावण उर्फ़ चन्द्रशेखर पर लगी रासुका हटाने का फैसला लिया है. रावण पिछले १५ महीनों से जेल में बंद है. यकायक इस फैसले से अब उनको तय समय सीमा से पहले जेल से रिहाई मिल जायेगी.
योगी सरकार ने भीम आर्मी के चीफ़ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण पर से NSA हटाने का फ़ैसला लिया है. रावण पिछले 15 महीनों से जेल में बंद थे अब जल्द रिहा हो जायेंगे. रासुका के तहत 1 नवम्बर 2018 तक जेल में रहना था. सरकार ने रावण को समय से पहले रिहा करने का फैसला लिया है.
भीम आर्मी के मुखिया पिछले साल मई 2017 में हुए दंगे के आरोपी बनाये गये. जिसके बाद उनके खिलाफ रासुका भी लगाई गई. अब सरकार ने उनकी माँ के द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र पर सहानुभूति पूर्ण विचार करते हुए उबके खिलाफ लगी रासुका हटाने का फैसला लिया है. अब उनकी जल्द ही जेल से रिहाई हो जाएगी.
