संभल

संभल में आपदा में अवसर, 20 लाख का हुआ खेला

Shiv Kumar Mishra
27 May 2021 6:51 AM GMT
संभल में आपदा में अवसर, 20 लाख का हुआ खेला
x

सम्भल में एक ईओ ने कोरोना की दवाइयों के बहाने 20 लाख का खेला किया है, बगैर दवा प्राप्त किए आपदा में अवसर के मामले के खुलासे के बाद चेयरमैन ने ईओ के खिलाफ शिकायत की है।

दर असल आपदा में अवसर तलाशने का पूरा मामला यूपी के जनपद सम्भल की गुन्नौर तहसील की नगर पंचायत बबराला का है, जहां इस पंचायत के ईओ शिवलाल राम ने 12 मई को पीएफएमएस से उत्तराखंड की एक फर्म को 20 लाख 30 हजार के पेमेंट का पीएफएमएस दिया, फाइल सामने आने के बाद चेयरमैन ने दस्तख्त से इंकार दिया।

चेयरमैन का कहना है कि 20 लाख की कोई दवा पंचायत में खरीद कर नहीं मंगाई गई, स्टाक रजिस्टर में भी दवा नहीं आई और संबंधित पंचायत कर्मियों ने भी दवा की खरीद से इंकार कर दिया, इसके बाद चेयरमैन ने मामले की डीएम से शिकायत की जहां पूरा मामला जांच के बीच फंसा हुआ है।

आपको बता दें कि मामले के तूल पकड़ने के बाद ईओ सम्भल से नदारद हैं अलबत्ता कोरोना के बहाने 20 लाख के खेला के आरोपी ईओ की कार्यप्रणाली पर सवार उठ रहे हैं।

Next Story