संभल

संभल सड़क हादसा : आईजी रमित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का लिया जायजा

Arun Mishra
16 Dec 2020 11:40 AM GMT
संभल सड़क हादसा : आईजी रमित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का लिया जायजा
x
रोडवेज बस और कैंटर में आमने सामने की भीषण भिड़ंत में करीब आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई?

संभल : सम्भल में बुधवार की सुबह लोगों के लिए काल बनकर आई घने कोहरे में सवारियों से भरी रोडवेज बस और कैंटर में आमने सामने की भीषण भिड़ंत में करीब आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई पुलिस रेस्क्यू कर लोगों को निकाल रही हैहादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है।

IG रमित शर्मा ने लिया जायजा

वहीँ, सम्भल में हुए इस दर्दनाक हादसे पर आईजी रमित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।


सम्भल में भीषण हादसे की पूरी घटना थाना धनारी क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है जहां बुधवार सुबह सवारियों से भरी रोडवेज बस आगरा की ओर जा रही थी इसी बीच घने कोहरे के चलते गैस से भरे कैंटर और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई हादसा इतना जबरदस्त था कि बस की एक साइड के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे हादसे में करीब सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक घायल हो गए भीषण हादसे की सूचना पर एसपी सम्भल चक्रेश मिश्रा के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई इस बीच पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभी फिलहाल 7 लोगों के मरने की खबर है रेस्क्यू चलाया जा रहा है अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है वहीं घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मृतकों के प्रति दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story