
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- संभल
- /
- संभल में दो सिपाहियों...
संभल में दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या, बदमाश रायफल भी लूटकर तीन आरोपियों समेत फरार

यूपी के सोनभद्र के बाद संभल में बड़ी वारदात की जानकारी मिली है. जहाँ संभल में कैदियों को बदमाश पुलिस से छुड़ा ले गए. वहीं इस मामले में दो पुलिसकर्मियों की हत्या भी बदमाशों ने की है. फिलहाल पुलिस के लिए आज का बुधवार काला दिन साबित हुआ है. जहाँ आज ताबड़ तोड़ वारदात से यूपी थर्रा गया है.
मुरादाबाद जेल से संभल जिले में कोर्ट में पेशी को लाये गये आरोपियों को बदमाश पुलिस से छीनकर ले जाने में सफल हुए वहीँ इस मामले में दो पुलिस कर्मियों की गोली मरकर बदमाश फरार हो गये.
यह सिपाही मुरादाबाद जेल से लेकर आरोपियों को चंदौसी में कोर्ट में पेशी कराकर वापस ला रहे थे. इस दौरान हमलवारों ने उनकी गाडी पर हमला कर दिया और तीन आरोपियों को लेकर फरार हो गये. इस दौरान बदमाश सिपाहियों की हत्या कर उनकी रायफल भी लूटकर ले गये . यह घटना बनियाठेर इलाके में घटी है.
दो सिपाहियों की हत्या कर व एक राइफल लूटकर 3 कैदी चन्दौसी ग्रीन्स की पीछे बाईपास की ओर फरार हो गए है. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल पर उच्चाधिकारी पहुंच गए है.