
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- SP आकाश तोमर ने...
SP आकाश तोमर ने 'ऑपरेशन दस्तक' के अन्तर्गत 24 घंटे में 53 वारंटी किए गिरफ्तार, 174 वारंटों का निस्तारण

संतकबीर नगर : यूपी के जनपद संतकबीर नगर में एसपी आकाश तोमर की सख्ती का असर देखने को मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा पुनः न्यायालय के प्रासेस तामीला एवं जिलाबदर अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों की समीक्षा की गयी तो जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों मे काफी अधिक संख्या मे गैर जमानतीय वारंट, जमानतीय वारंट व सम्मन लंबित होने पर उक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 23 सितम्बर को एक दिवसीय अभियान 'ऑपरेशन दस्तक' चलाया गया।
उक्त अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 53 वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 174 वारंटों का निस्तारण किया गया है। जिसमें 37 वारंटियों की मृत्यु होने व 84 वारंटियों के परदेश मे होने का पता चला है।
न्यायालय द्वारा जारी किए गये जमानतीय वारंट के तहत कुल 46 जमानतीय वारंट जारी किए गये। सम्मन के तहत कुल 238 सम्मन का तामीला संबन्धित थानों से कराया गया।