उत्तर प्रदेश

एसपी संतकबीर नगर ने भारत बंद को लेकर कसे अधिनस्थों के पेच

Special Coverage News
10 Sept 2018 1:40 PM IST
एसपी संतकबीर नगर ने भारत बंद को लेकर कसे अधिनस्थों के पेच
x

एसपी संतकबीर नगर आकाश तोमर ने देर रात भारत बंद को लेकर जिले के सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष और प्रभारी शाखा क्राइम ब्रांच के साथ एक गोष्ठी की. एसपी ने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा. भारत बंद के आयोजन में शामिल राजनैतिक पार्टी और लोगों द्वारा शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से ही अपना प्रदर्शन किया जाये. यदि इसका उल्लंघन होता है तो दोषी के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी.


इस गोष्ठी में एसपी ने साशन की मंशानुरूप कार्य किये जाने पर विशेष जोर दिया जिसके तहत भू माफिया , अवैध कब्जा , अराजक तत्व , भय मुक्त, अपराध मुक्त माहौल जनता को उपलब्ध कराना उद्देश्य है. इन सब बातों को प्राथमिकता से निपटाएं.

Next Story