
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- क्षेत्राधिकारी अशोक...
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह को दी गयी भावभीनी विदाई

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर आकाश तोमर ने अशोक कुमार सिंह को प्रतिसार निरीक्षक सन्तकबीर नगर के पद से पदोन्नति पाकर क्षेत्राधिकारी के पद पर जनपद सम्भल में स्थानान्तरण होने के उपरान्त आयोजित विदाई समारोह में प्रतीक चिन्ह,शाल एवं माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके प्रतिसार निरीक्षक के पद पर रहते हुए किए गये उत्कृष्ट सेवाकाल को याद करते हुए उनके मृदुभाषी ,कर्तव्यनिष्ठा ,इमानदारी सहित विभिन्न गुणों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं इनके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार ,प्रतिसार निरीक्षक त्रिलोचन त्रिपाठी, प्रभारी आरटीसी सम्पूर्णानन्द,प्रभारी मानीटरिंग सेल मो सबाहुद्दीन,प्रभारी यूपी100 कमला यादव,प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल मनोज कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक दुधारा रविन्द्र कुमार गौतम ,प्रभारी धर्मसिंहवा ईश्वरचन्द प्रधान ,प्रभारी यातायात राजेन्द्र यादव सहित जनपद के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।