सन्त कबीर नगर

पुलिस लाइन संतकबीरनगर मे आयोजित की गयी महिला संवाद गोष्ठी

Special Coverage News
20 Dec 2018 9:58 AM GMT
पुलिस लाइन संतकबीरनगर मे आयोजित की गयी महिला संवाद गोष्ठी
x

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के दिशा निर्देशन मे चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे आज के बदलते परिदृश्य मे समाज मे नारी की भूमिका व चुनौतियो के परिपेक्ष्य मे गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे विद्यालयों की शिक्षिकाएं, बालिकाएं और समाज सेवी संगठनो की महिला सदस्यो ने प्रतिभाग किया.


कार्यक्रम मे सर्वप्रथम वीडियो प्रसेण्टेशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस 1090, यूपी – 100 यूपी, 181 आदि द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी. अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर असित श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार द्वारा घरेलू हिंसा व दहेज के लिये प्रताड़ना के विरुद्ध खुल कर बोलने, कार्यस्थल पर उत्पीड़न को न सहने, सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करने सहित सेल्फ डिफेन्स हेतु प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित किया.


इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन के फास्ट डायल मोड में 1090, यू0पी0-100 सहित अपने खास परिचितों के नम्बर को सुरक्षित रखने की सलाह दी गयी जिससे जरुरत पड़ने पर तुरन्त सम्पर्क किया जा सके. गोष्ठी मे प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यो को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार त्रिपाठी, निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक आरटीसी सम्पूर्णानन्द तिवारी, प्रभारी क्राइम अंगेस्ट वूमेन निरीक्षक रमेश, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती अनीता यादव, प्रभारी यातायात उ0नि0 राजेन्द्र यादव, प्रभारी एन्टी रोमियो टीम उ0नि0 राजेश यादव आदि उपस्थित रहे ।

Next Story