उत्तर प्रदेश

संतकबीरनगर : ड्यूटी के दौरन सो रहे दो सिपाहियों को एसपी आकाश तोमर ने किया निलम्बित

Special Coverage News
20 Nov 2018 7:26 PM IST
संतकबीरनगर : ड्यूटी के दौरन सो रहे दो सिपाहियों को एसपी आकाश तोमर ने किया निलम्बित
x
Akash Tomar, SP, SantKabirNagar
डायल 100 के दोनों सिपाही फुलबदन और का. शिवेन्द्र विश्वकर्मा को किया निलम्बित.

सन्तकबीर नगर : जनपद संतकबीर नगर में एसपी आकाश तोमर ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान डायल-100 पर ड्यूटी के दौरन सो रहे दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

एसपी ने पीआरवी संख्यॉ - 2545 पर कार्यरत दो कर्मचारियो को ड्यूटी के दौरान सोते हुये पाये जाने पर अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियो की दण्ड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 17 (1) (क) के प्रावधानो के अन्तर्गत इनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये इनके विरुद्ध विभागीय जॉच की कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये हैं।

इस दौरान एसपी ने कहा कि ड्यूटी मैं लापरवाही बर्दाश्त नही कि जाएगी, हमारी प्राथमिकता जिले में शांति एवंम क़ानून-व्यवस्था बनाये रखने की है इसमें किसी प्रकार की ढील बर्दास्त नहीं की जाएगी. जो भी ड्यूटी के दौरान लापरवाह पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.


Next Story