
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में प्रेमी...
उत्तर प्रदेश
यूपी में प्रेमी प्रेमिका का एक ही चिता पर जलता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
Shiv Kumar Mishra
13 Feb 2021 1:22 PM IST

x
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में प्रेमी प्रेमिका शव का एक ही चिता पर जलता मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक प्रेमी युगल शव का एक ही चिता पर जलता छोड कर ग्रामीण फरार हो गए.
बता दें कि दो दिन पहले ही प्रेमी युगल ने परिवार के विरोध के बाद भी शादी की थी. जिसकी परिवार को जानकारी मिली तो गुस्सा सातवें आसमान पर था. मृतक प्रेमी युगल जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम मूडाडीहा के निवासी है.
सूचना के काफी देर बाद जब थाना महुली पुलिस पहुंची तो जलता शव छोड़ कर फरार हो गए. महुली थाना के बारीडीहा गांव के सीवान मे कुआनो नदी के तट पर दोनों का शव जल रहा था. यह मामला बस्ती रेंज के संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र का है.
Next Story