उत्तर प्रदेश

नई रणनीति बनकर तैयार, स्‍लॉट बुक नहीं तो भी लगवा सकेंगे वैक्‍सीन की दूसरी डोज

सुजीत गुप्ता
11 Aug 2021 5:11 AM GMT
नई रणनीति बनकर तैयार, स्‍लॉट बुक नहीं तो भी लगवा सकेंगे वैक्‍सीन की दूसरी डोज
x
प्रदेश में अगस्त माह में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है। ऐसे में बूथ पर भीड़ नियंत्रण के लिए नई रणनीति तैयार की गई है।

अब हर शनिवार को कोरोना की सिर्फ दूसरी खुराक का टीका लगाया जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक पहली व दूसरी दोनों खुराक के टीक लगेंगे। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि शनिवार को जो लोग अपना टाईम स्लाट बुक करेंगे उन्हें सुबह 9 से 11 बजे के बीच शनिवार को दूसरी खुराक का टीका लगाया जाएगा।

11 बजे के बाद जिन्होंने स्लाट बुक करवाया वह और जिन्होंने नहीं करवाया है, वह दोनों ही टीके की दूसरी खुराक लगवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि टीके की पहली खुराक लेने के बाद अब लोग दूसरी खुराक का टीका लगवाने में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। इसलिए अब दूसरी खुराक का टीका दिए जाने पर फोकस किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 4 करोड़ 59 लाख 76 हजार 201 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि दूसरी खुराक अब तक सिर्फ 85 लाख 18 हजार 342 को ही टीके की दूसरी खुराक दी गई है। अपर मुख्य सचिव के अनुसार सोमवार को 8 लाख 76 हजार 662 लोगों को टीके लगाये गये। अब तक कुल 5 करोड़ 44 लाख 94 हजार 552 लोगों को टीके लगाए गये हैं।



Next Story