उत्तर प्रदेश

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर राजद्रोह का केस दर्ज

सुजीत गुप्ता
6 Sep 2021 11:29 AM GMT
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर राजद्रोह का केस दर्ज
x

पूर्व राज्यपाल की टिप्पणी से आहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता आकाश सक्सेना ने रविवार रात डॉ. कुरैशी के खिलाफ रामपुर के सिविल लाइंस थाने में आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी,124 ए (राजद्रोह) और 505 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर आगे कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके डॉ. कुरैशी ने शनिवार रात आजम खां के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के दौरान कहा था कि यह इंसान और शैतान की लड़ाई है। एक तरफ राक्षस है जबकि दूसरी ओर शैतान हैं, ऐसे में सिर्फ दुआ की जा सकती है। उन्होने कहा था कि रामपुर वालों को इसके खिलाफ सड़कों पर उतरना चाहिए, सड़कें बंद कर देना चाहिए।

बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने सोमवार को बताया कि डॉ. कुरैशी शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खां के परिवार का हाल लेने रामपुर गये थे। इस दौरान उन्होने पत्रकारों से बातचीत में सीतापुर जेल में निरूद्ध आजम खां पर ज्यादती करने के आरोप लगाते हुये योगी सरकार के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।


Next Story