
Archived
तिलहर में हनुमान मंदिर को हटाने में लगी मशीनें हो रही खराब
शिव कुमार मिश्र
14 Jan 2018 11:18 AM IST

x
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए एरा कम्पनी कर रही विधिवत पूजन
शाहजहांपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर चौड़ीकरण के कार्य में कचियानीखेडा के पास स्थित लगभग 130 साल पुराने मंदिर को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। निर्माण कम्पनी को जहां एक ओर क्षेत्रिय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। तो दूसरी ओर निर्माण कंपनी की जो भी मशीन से मंदिर के सामने पहुंचते ही खराब हो जा रही है। एरा कंपनी ने हनुमान जी को मनाने के लिए विधिवत पूजा भी प्रारंभ करवाई है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हवन पूजन किया जा रहा है।
नेशनल हाइवे 24 दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग तिलहर की कचियानी खेड़ा मंदिर पर बजरंग बली की विशालकाय प्रतिमा हटाना निर्माणाधीन कंपनी को बडा महंगा साबित हो रहा है। दूसरी ओर ग्रामीणों का मंदिर पर जमावड़ा लगना भी शूरू हो गया है। 2 दिन से 3 क्रेन प्रतिमा को हटाने के लिए लगाई गई पर हनुमान जी की प्रतिमा को छू भी नही पाई। उससे पहले सभी मशीनें खराब हो गई। जिससे निर्माण कम्पनी के अधिकारियों सहित कर्मियों में हड़कम्प मच गया।
ग्रामीणों ने हनुमान जी की प्रतिमा को हटाने के बजाय डिवाइडर के बीच में ही रहने की माँग कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर बर्षो पुराना है। इस मंदिर पर डकैत घण्टा चढ़ाने आते थे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मंदिर बलपूर्वक हटाया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को समझाने के लिए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। जो ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
कटरा से अनुराग अग्रवाल की रिपोर्ट
Next Story