शाहजहांपुर

वीडियो वायरल होने के बाद स्वामीचिन्मयानन्द पर आरोप लगाने वाली छात्रा का किया गया मेडिकल

Special Coverage News
11 Sept 2019 6:20 PM IST
वीडियो वायरल होने के बाद स्वामीचिन्मयानन्द पर आरोप लगाने वाली छात्रा का किया गया मेडिकल
x

शाहजहाँपुर। पूर्व गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा का आज मेडिकल कराया गया। पीड़िता के साथ एसआईटी टीम की महिला सदस्य के अलावा उसके परिजन साथ थे। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही एसआईटी आगे जांच बढायेगीं।

ज्ञात हो कि स्वामी चिन्मयानंद पर उनके लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने शारीरिक शोषण कर आरोप लगाया है। इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर कोतवाली में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। वहीं स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओमसिंह की तहरीर पर भी अज्ञात लोगो के खिलाफ 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज है।

वहीं इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद के कई मालिश करवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं कुछ वीडियो लड़की व उसके साथियों के भी वायरल हुए हैं, जिनमे किसी 5 करोड़ के व्हाट्सएप मैसेज का जिक्र करता हुआ एक युवक निजर आ रहा है। फिलहाल इस पूरी मामले की तफ्तीश एसआईटी की टीम कर रही हैं। वहीं हाईकोर्ट भी जांच पर अपनी नजर बनाए हुए है।

Next Story