शाहजहांपुर

शाहजहाँपुर छात्रा मामले में सरकार ने एसआईटी गठित की, साथ ही दिए प्रसाशन को ये निर्देश

Special Coverage News
3 Sept 2019 5:08 PM IST
शाहजहाँपुर छात्रा मामले में सरकार ने एसआईटी गठित की, साथ ही दिए प्रसाशन को ये निर्देश
x

जनपद शाहजहाँपुर के सुखदेवा नन्द लाॅ कालेज में अध्ययनरत विधि छात्रा एवं उसके भाई द्वारा प्रबन्ध तंत्र पर लगाये गये आरोपो को देखते हुए उनकी जांच एवं निष्पक्ष विवेचना कराये जाने हेतु एसआईटी गठित करने तथा छात्रा व उसके भाई की पढ़ाई किसी अन्य कालेज से कराये जाने तथा छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है।

उत्तर प्रदेष के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा नवीन अरोड़ा पुलिस महानिरीक्षक लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में विषेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का निर्णय लिया गया है, जिसमें श्रीमती भारती सिंह, सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को भी नामित किया गया है। शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये है कि नवीन अरोड़ा इस दल में स्वच्छ छवि के अन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मिलित करेगें। यह एसआईटी शाहजहाँपुर प्रकरण में लगायें गये आरोपों की जांच एवं दर्ज अभियोगों की निष्पक्ष विवेचना कराना सुनिष्चित करेगी।

प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा आयुक्त बरेली मण्डल व कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विष्वविद्यालय, बरेली को पीड़ित विधि छात्रा व उसके भाई का प्रवेश महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विष्वविद्यालय, बरेली अथवा उससे आबद्ध किसी महाविद्यालय में कराने के संबंध में भी तत्काल आवष्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये है।

शासन द्वारा उक्त विधि छात्रा, उसके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को भी समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित कराये जाने हेतु शाहजहाँपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक को निर्देश प्रदान कियेे गये है। यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता द्वारा दी गई।

Next Story