शाहजहांपुर

पुंछ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए शाहजहांपुर के लाल सारज सिंह

Shiv Kumar Mishra
11 Oct 2021 5:08 PM GMT
पुंछ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए शाहजहांपुर के लाल सारज सिंह
x
बण्डा ब्लाक के ग्राम बरीबरा के रहने वाले विचित्र सिंह के पुत्र थे शहीद सारज सिंह

शाहजहाँपुर। पाकिस्तान की सीमा से लगे जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार की सुबह हुए आतंकवादी हमले में पांच जवान शहीद हो गए। शहीदों में शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के गांव बरीबरा निवासी सारज सिंह भी शामिल हैं।

गांव बरीबरा के विचित्र सिंह के तीन बेटे गुरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, सारज सिंह सेना में हैं। सुखबीर सिंह इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। सुखबीर सिंह ने बताया कि सेना की ओर से उनको सारज सिंह के शहीद होने की सूचना दी गई है। शहीद का शव घर कब आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

सारज सिंह की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। पुंछ के पास सूरनकोट के चामरेर फॉरेस्ट एरिया में सेना के आतंक विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई। यहां घुसपैठ कर आए आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे।

इस एनकाउंटर के दौरान सारज सिंह के साथ तीन जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए। सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Next Story