शाहजहांपुर

शाहजहांपुर के जलालाबाद में बिजली लाइन की चपेट में आकर विवाहिता की मौत

Special Coverage News
30 Aug 2019 12:56 PM IST
शाहजहांपुर के जलालाबाद में बिजली लाइन की चपेट में आकर विवाहिता की मौत
x

शाहजहांपुर(जलालाबाद)। गुरुवार दोपहर विवाहिता मकान के छज्जे के सामने से निकली बिजली लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला प्रेमनगर निवासी प्रशांत वर्मा की 25 वर्षीय पत्नी अनीता दोपहर खाना खाने के बाद कमरे के बाहर छज्जे पर हाथ धो रही था। इसी दौरान वह छज्जे के सामने से निकली बिजली की लाइन की चपेट में आ गई। जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह चीखती हुई वहीं गिर गई। अनीता की चीख सुनकर पति व अन्य पास पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। परिजन अनीता को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिता के दो बेटियां हैं। हादसे से परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।

Next Story