
Archived
शाहजहाँपुर के जिला जज का निधन, जिले में फैली शोक की लहर
शिव कुमार मिश्र
8 Nov 2017 11:54 AM IST

x
शाहजहांपुर के जिला जज भूपेंद्र सहाय का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. यह जानकारी जिलाधिकारी शाहजहाँपुर ने दी. जिला जज का स्वास्थ्य काफी समय से ख़राब चल रहा था.
जिलाधिकारी ने जिला जज के निधन के बाद एक शोक सभा कर उनको भावभीनी श्रधान्जली अर्पित की. जिला ज़ज भूपेंद्र सहाय उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के रहने वाले थे. उनकी पत्नी की असामयिक मौत के बाद वो डिप्रेशन के शिकार हो गये थे. जिससे उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था. जिससे आज उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी मिलते ही उनके निवास पर उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है.
जिला बार एसोशियेशन ने जिला जज के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर आज काम से विरत रहने की घोषणा की. जिला जज के निधन से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई.
Next Story