शाहजहांपुर

इस तरह हुई महिला की डिलीवरी, दिल दहलाने वाली तस्वीर यूपी के शाहजहाँपुर से

Special Coverage News
25 Sept 2019 6:09 PM IST
इस तरह हुई महिला की डिलीवरी, दिल दहलाने वाली तस्वीर यूपी के शाहजहाँपुर से
x

शाहजहाँपुर। सभी सरकारी सुविधाओं का दम भरने वाले शाहजहाँपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई। प्रसूति विभाग की लापरवाही के चलते एक महिला की डिलीवरी ऑटो में ही करवानी पड़ गई। समाचार लिखे जाने तक जच्चा-बच्चा की हालत ठीक थी।

शाहजहाँपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आये दिन स्वस्थ सेवाओं को लेकर लापरवाही सामने निकल कर आ रही है। बुद्धवार को भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला। दरअसल एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज में ऑटो से लेकर आया गया था। यहां प्रसूति विभाग द्वारा स्ट्रैच लाने में देरी के कारण महिला की डिलीवरी ऑटो में ही करवानी पड़ गई।

यह घटना वाकई में दिल को झकझोर देने वाली है। ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है। कभी महिला की डिलीवरी अस्पताल के बाहर ही करा दी जाती है तो कभी एंबुलेंस के अभाव में महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती है।

Next Story