शाहजहांपुर

लापता छात्रा के पिता की तहरीर पर यूपी के डीजीपी ने दिया पूर्व ग्रह राज्यमंत्री पर FIR दर्ज करने का आदेश

Special Coverage News
27 Aug 2019 9:59 PM IST
लापता छात्रा के पिता की तहरीर पर यूपी के डीजीपी ने दिया पूर्व ग्रह राज्यमंत्री पर FIR दर्ज करने का आदेश
x
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में छात्राओं के शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है. मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के एसएस लॉ कॉलेज (SS Law College) में छात्राओं के शारीरिक शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है. छात्रा के पिता की तहरीर के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है. मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. डीजीपी ने मामले में एसएसपी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित छात्रा के पिता को सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए हैं.

न्यूज़18 से बातचीत में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में है. डीजीपी ने कहा है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा. एसएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं. हम पीड़िता को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा.

छात्रा ने वीडियो वायरल कर लगाए हैं गंभीर आरोप

एसएस कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने सोशल मीडिया पर बीते शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी. इस वीडियो में पीड़िता ने स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाया था. वीडियो में उसने कहा, 'संत समाज के एक बहुत बड़े नेता ने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. वो कहता है कि वो पुलिस, डीएम को जेब में रखता है. मेरे पास उस संन्यासी के खिलाफ साक्ष्य (सबूत) हैं. उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है.' छात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ पुलिस में तहरीर देते हुए लड़कियों से शारीरिक शोषण, रेप और जान से मारने की धमकी जैसे संगीन आरोप लगाए हैं.

रक्षाबंधन पर घर गई थी पीड़ित छात्रा

पीड़िता की मां ने बताया कि अंतिम बार वो रक्षाबंधन पर घर आई थी. मैंने उससे पूछा था कि उसका फोन क्यों अक्सर स्विच ऑफ रहता है. इस पर उसने कहा था कि अगर मेरा फोन लंबे समय के लिए स्विच ऑफ रहे तो समझ लेना कि मैं मुश्किल में हूं. मेरा फोन तभी स्विच ऑफ रहता है जब वो मेरे हाथ में नहीं होता. मेरी बेटी काफी परेशान और पीड़ा में थी, लेकिन उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया. उसने बताया था कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से उसे नैनीताल भेजा गया था.

लड़की के पिता ने कहा कि हम कई दिन से उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी ने खुद तो मुझे कुछ भी नहीं बताया, लेकिन जब वो रक्षाबंधन पर घर आई तो परेशान थी. वो पिछले चार दिन से गायब है. मैंने कॉलेज के निदेशक स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ लिखित में तहरीर दी है, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.'

स्वामी चिन्मयानंद ने ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

उधर स्वामी चिन्मयानंद ने मामले में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि उन्हें रुपये न देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Next Story