
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली: भारतीय किसान...
शामली: भारतीय किसान यूनियन ने विद्युत विभाग अधिकारियों को घेरा, नलकूपों पर अवैध उगाही से हैं किसान परेशान, हाथ जोड़े बैठे रहे अभियंता

जनपद शामली में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों के ऑफिस में डेरा डाला, और बिजली विभाग द्वारा नलकूपों पर लोड बढ़ाने को लेकर चल रही अवैध उगाही से बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. उसके बाद किसानों की समस्या का निस्तारण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.
बता दें कि जनपद शामली में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के नलकूपों का लोड बढ़ाने की आड़ में संबंधित जय एवं अन्य कर्मचारी वे अधिकारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अवर अभियंता कार्यालय में डेरा डाल दिया, और निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
भारतीय किसान यूनियन शामली के जिला अध्यक्ष कपिल खटियान ने बताया जनपद में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के नलकूपों का लोड बढ़ाने की आड़ में जेई और अन्य अधिकारी व कर्मचारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं. इसकी आड़ में किसान से अवैध उगाही का धंधा शुरू कर दिया है. अवर अभियंता नलकूप ऊपर जाकर विभागीय कार्रवाई के नाम पर किसानों से उगाई कर रहे हैं वह उनका मानसिक उत्पीड़न कर है.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल ने कहा बिना वजह की अवैध कार्यवाही को तुरंत बंद कराया जाए तथा संकट की इस घड़ी में किसानों को मानसिक उत्पीड़न से निजात दिलाएं और बिजली विभाग के इन अधिकारीयों पर उचित कार्यवाही भी विभाग स्तर पर कराई जानी चाहिए.