उत्तर प्रदेश

डीएम , एसपी ने कैराना के ग्राम मन्नामाजरा भूरा में अर्धसैन्य बल के साथ किया फ्लैग मार्च, 6 लोग हिरासत में

Shiv Kumar Mishra
25 April 2021 11:45 AM IST
डीएम , एसपी  ने  कैराना के ग्राम मन्नामाजरा भूरा में अर्धसैन्य बल के साथ किया फ्लैग मार्च, 6 लोग हिरासत में
x

जनपद शामली में आगामी पंचायत चुनाव में जनपद में दिनांक 26.04.2021 को मतदान होगा । संपूर्ण जनपद में चुनाव सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव द्वारा थाना कैराना के संवेदनशील गांव मन्ना माजरा एवं भूरा में सीआरपीएफ के जवानों तथा थाना कैराना के फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी कैराना, प्रभारी निरीक्षक कैराना भी सम्मलित रहे ।

गांव मन्नामाजरा में फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आपराधिक छवि एवं पृष्ठभूमि के प्रधान पद/ जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों के मौहल्लों से होकर किया गया जिसमें प्रधान पद प्रत्याशियों के घर पर अधिकारियों द्वारा मौजूदगे में तलाशी कराई गई, चुनाव प्रचार हेतु कोई अवैध सामग्री एवं अन्य वस्तु बरामद नहीं हुई । प्रत्याशियों के परिजनों को चेतावनी दी गई कि मतदान वाले दिन गांव में उनके निवास पर बाहर को कोई भी व्यक्ति आकर नहीं रुकेगा । अन्यथा वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । फ्लैग मार्च के दौरान कमजोर एवं गरीब वर्ग के लोगों से ऐसे प्रत्याशियों द्वारा डराने, धमकाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई । उन लोगों द्वारा प्रत्याशियों/उनके समर्थकों द्वारा ऐसा कृत्य किये जाने की बात नहीं बताई गई ।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा फोर्स के साथ ग्राम भूरा में फ्लैग मार्च किया गया । गांव में प्रधानपद प्रत्याशी पिंकी चौहान, मेहताब और जमशेद के निवास स्थान पर तलाशी कराई गई । इनके द्वारा चुनाव प्रचार हेतु प्रत्याशियों को लुभाने के लिए खाद्य सामग्री तैयार किये जाने हेतु बारदाना प्रयोग किया गया पाया गया, जिसको जब्त कराया गया तथा 1 मारूती ऑल्टो, 1 सफारी, 1 स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिल को चुनाव प्रचार हेतु अवैध रूप से प्रयोग किये जाने पर कब्जे में लिया गया तथा 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है । चुनाव आचार संहित उल्लंघन एवं मतदाताओं को लुभाने के लिये प्रयुक्त सामग्री बरामद/जब्त होने के फलस्वरूप थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा कहा गया है कि सांय 18:00 बजे आचार संहित के अनुसार चुनाव प्रचार थम गया है । उन्होने सभी थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को गांव-गांव में भ्रमण कर चुनाव प्रचार के रोके जाने एवं करते हुए पाये जाने पर ऐसे प्रत्याशियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर गिरफ्तारी के आदेश दिए गये हैं । पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस द्वारा अगले 48 घंटे निरन्तर भ्रमणशील रहकर चुनाव आचार संहित का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा और जो भी व्यक्ति उल्लंघन करेगा उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

Next Story