
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गठवाल खाप चौधरी बाबा...
गठवाल खाप चौधरी बाबा हरिकिशन सिंह मलिक का निधन

शामली से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जहाँ गठवाल खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन सिंह मलिक का निधन हो गया. उनके निधन से गठवाल खाप में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी तबियत पिछले कई दिनों से खराब थी.
मिली जानकारी के मुताबिक गठवाल खाप चौधरी बाबा हरिकिशन सिंह मलिक का निधन हो गया. हरिकिशन सिंह मलिक ने सन 1985 मे गठवाल खाप की कमान संभाली थी. तब से लेकर अब तक वही खाप के चौधरी बने हुए थे. उनका 94 साल की उम्र में निधन हो गया.
चौधरी हरिकिशन सिंह का कुछ दिन से अस्पताल में भर्ती थे. उनका आक्सीजन लेवल कम होने से भर्ती हुए थे. उनका कल सुबह अंतिम संस्कार होगा.
आज गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन सिंह मलिक का निधन हो गया है चौधरी सवित मलिक राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन ने बताया कि बाबा हरिकिशन सिंह मलिक के जाने से मे बहुत दुःखी हूं. किसान हित में आवाज़ बुलंद करने वाले थे बाबा जी 1985 मे गठवाल खाप की कमान संभाली थी. इसके बाद 1987 मे किसान आन्दोलन में हिस्सा लिया. हमेशा से किसानों और मजदूरों की आवाज बनकर उनकी मदद को तैयार थे उनके जाने से समाज को भारी नुक़सान हुआ है. मै भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूँ .