शामली

शामली में 11 किसानों की ट्यूबवेल से सामान हुआ चोरी

Shiv Kumar Mishra
16 May 2022 10:56 AM GMT
शामली में 11 किसानों की ट्यूबवेल से सामान हुआ चोरी
x

शामली में चोरों ने एक रात में 11 किसानों के ट्यूबवेल से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की सूचना मिलते ही सभी किसानों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली के जंगल का है। जहां पर रविवार की देर रात चोरों ने 11 किसानों की ट्यूबवेल से बिजली के केबल व यूरिया के कट्टे के साथ ट्वेल्थ की कुछ नगदी लेकर रफू चक्कर हो गए। इतना ही नहीं कुछ तो दीवारें भी तोड़कर अंदर रखे यूरिया के कट्टे उड़ा दिए और कुछ ट्यूबवेल पर लगे दरवाजे भी जला डाले।किसानों का सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है।


ग्रामीणों का आरोप है कि 11 किसानों का करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही किसानों ने यह भी बताया कि पहले भी इस गांव में दो ऐसी ही वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं। जब पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था तो कुछ नेता उनको छुड़ा ले आए थे। ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Next Story