
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- स्वर्गीय महेंद्र सिंह...
स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर भाकियू कार्यकर्तओं ने रक्त दान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

शामली।नगर में स्वर्गीय किसान मसीहा बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 9 वी पुण्यतिथि लॉकडाउन के कारण जनपद के भाकियू कार्यकर्तओं ने बहुत ही अनोखे और सराहनीय अंदाज में मनाई गई जहां उन्होंने किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर पहले तो जनपद के जिला अधिकारी को बाबा का चित्र स्मृति सवरूप भेट किया और इस महामारी के समय जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की ।
उसके उपरांत जनपद के भाकियू पदाधिकारी फोन पर जनकारी मिली कि नगर के झिंझाना रोड स्तिथ आस्था हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला सरवीन निवासी गांव खोड़समा भर्ती है जो कि खून की कमी के चलते जिंदगी ओर मौत से झुनझ रही है सूचना मिलते ही भाकियू नेता विनोद निर्वाल समेत दो अन्य कार्यकर्ता आस्था हॉस्पिटल पहुंचे और बिना कोई जात धर्म देखते हुए उन्होंने गर्भवती महिला को रक्तदान किया तब जाकर उक्त महिला मौत के मुंह से निकल आईं महिला के परिजन भाकियू कार्यकर्ताओं का तहेदिल से शुक्रिया अदा कर रहे है साथ ही अगर देखा जाए तो रक्तदान करने वाले भाकियू कार्यकर्तओंने जिस तरह से एक मुस्लिम महिला को रक्तदान कर बचाया है और बाबा के चरणों में सच्ची और सराहनीय श्रद्धांजलि अर्पित की है क्युकी बाबा टिकेट भी सभी जात धर्म के लोगो से प्यार करते थे।