शामली

बजरंग दल के नेता की बहन की शादी मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामली के दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए एक लेटर भेजा

Shiv Kumar Mishra
17 April 2022 5:03 PM GMT
बजरंग दल के नेता की बहन की शादी मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामली के दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए एक लेटर भेजा
x

अमर राठी

शामली जनपद की कोतवाली क्षेत्र के बजरंग दल के नेता की बड़ी बहन की शादी आने वाली 19 अप्रैल को होनी है। जिसमें आज आशीर्वाद के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए एक लेटर भेजा है। बजरंग दल के नेता के घर में प्रधानमंत्री के नाम से .आए लेटर के बाद खुशी का माहौल है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करते हुए कहां है एक की देश के प्रधानमंत्री हर व्यक्ति के साथ खड़े हैं।

शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में एक बजरंग दल के नेता की बड़ी बहन की शादी आने वाली 19 अप्रैल को होनी है। जिसमें आज आशीर्वाद के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए एक लेटर भेजा है। बजरंग दल के नेता के घर में प्रधानमंत्री के नाम से आए लेटर के बाद खुशी का माहौल है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करते हुए कहां है एक की देश के प्रधानमंत्री हर व्यक्ति के साथ खड़े हैं,जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी शामली के माजरा रोड निवासी हिमांशु पुत्र सतीश शर्मा के घर बेटी की शादी है। हिमांशु शर्मा बजरंग दल के जिला संयोजक हैं। हिमांशु ने जीमेल के माध्यम से अपनी बड़ी बहन बरखा की शादी के लिए निमंत्रण पत्र देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को भेजा था।

पीएम ने आशीर्वाद में अपना एक पत्र हिमांशु की बहन बरखा और उनके होने वाले पति को आशीर्वाद के रुप में भेजकर शादी की शुभकामनाएं दी है।देश के प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए आशीर्वाद रूपी पत्र के मिलने के बाद परिजनों में शादी की खुशी अब दोगुनी हो गई है। हिमांशु की बहन बरखा का कहना है कि मेरा भाई मेरे से छोटा है जो अपनी जिम्मेदारी को घर पर और देश की सेवा के लिए निभा रहा है। जिसके चलते उसने मेरी शादी में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को भी निमंत्रण भेज कर आमंत्रित किया था और उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर हमको पत्र भेजकर आशीर्वाद दिया है। इस पत्र से हम लोगों को अंदाजा होता है कि वह देश के नागरिकों का कैसे ख्याल रखते हैं और कैसे उनकी दुख सुख में अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं।पीएम को भेजा था कार्ड

हिमांशु का कहना है कि मेरी बड़ी बहन की शादी थी। जिसमें मैंने अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को जीमेल से निमंत्रण पत्र भेजा था। उनका शादी में आना पॉसिबल नहीं हुआ तो उन्होंने पत्र भेजकर बहन और मेरे होने वाले बहनोई के लिए आशीर्वाद के रूप में पत्र भेजा है। हमारे घर में शादी का माहौल है। प्रधानमंत्री जी का पत्र मिलकर यह शादी का माहौल की खुशी दुगनी हो गई है।

Next Story