
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली: पानीपत फिल्म के...
उत्तर प्रदेश
शामली: पानीपत फिल्म के फाड़े पोस्टर, हंगामा पुलिस ने संभाली स्थिति
Sujeet Kumar Gupta
10 Dec 2019 3:46 PM IST

x
शामली। शामली मैं पानीपत फिल्म को लेकर फुटा जाटों का गुस्सा भारी संख्या में जाट विजय सिनेमा फौजी फिल्म के पोस्टर हंगामा आगजनी करने की कोशिश पुलिस ने स्थिति संभाली फिल्म को सिनेमा थिएटर में ना चलने की जाटों की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें दरअसल आपको बता दें फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के चरित्र को तरुण मरोड़ कर पेश करने को लेकर जाट समाज के लोगों ने फिल्म के निर्माता वह डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की वह सिनेमाघर विजय सिनेमाघर में सैकड़ों जाट समाज के लोगों ने पहुंचकर पिक्चर के होल्डिंग वह बैनर फाड़ डाले जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला वह जाट समाज के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया वही जाट समाज के लोग पिक्चर को सिनेमाघर में नहीं चलाने को लेकर अड़े रहे ।
Next Story