
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- SP MLA Nahid Hassan:...
SP MLA Nahid Hassan: अवैध शत्रु संपत्ति मामले में सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमर राठी
जनपद शामली कस्बा कैराना के भूरा रोड पर सरकारी जमीन पर पिछले कई वर्षों से कब्जा करने के आरोप में हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ भूरा रोड पर पहुंचकर ग्राम समाज की चक रोड और मंडी समिति की 8 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलवा कर कब्जा मुक्त कराई।
वहीं दोपहर कैराना एसडीएम संदीप कुमार व तहसीलदार प्रियंका जयसवाल पुलिस बल के साथ कब जा की गई जमीन पर पहुंचे जहां उन्होंने राज्य टीम के साथ नक्शा देखा और जांच पड़ताल करने के बाद बुलडोजर चलवा कर कब्जा मुक्त कराया।सरकारी जमीन पर सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन का पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जा था। कब्जा मुक्त कराने के बाद हल्का लेखपाल राज मुकेश भारती ने उप जिला अधिकारी संदीप कुमार को मामले में तहरीर दी।
एसडीएम संदीप कुमार द्वारा संस्तुति करने के बाद पुलिस ने आरोपी सरवर हसन निवासी मोहल्ला ऑल दरमियान के विरुद्ध सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में सरवर हसन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।