शामली

पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल एसपी ने किया दोनों सिपाहियों को निलंबित

Sujeet Kumar Gupta
21 Feb 2020 10:59 AM GMT
पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल एसपी ने किया दोनों सिपाहियों को निलंबित
x

शामली। उत्तर प्रदेश में सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चाहे लाख उपाय कर ले। लेकिन पुलिस विभाग अपनी हरकतो से बाज नहीं आता है। वही ताजा मामला जनपद शामली का है जहां दो पुलिसकर्मियों द्वारा पिकअप गाड़ी चालक को बद्दी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमकर पीटा जा रहा है। वही पुलिस कर्मियों की इस हरकत की वजह पिकअप गाड़ी द्वारा पुलिस की गाड़ी में हल्की टक्कर होना बताया जा रहा है। वही पुलिस द्वारा ड्राइवर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद शामली एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

दरअसल मामला थाना थानाभवन क्षेत्र का है जहां पर पिकअप गाड़ी के सामने एक बच्चा आ जाने से पिकअप चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि पिकअप गाडी द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लेने के बाद सामने जा रही पुलिस की पीआरवी 3660 बाइक से पिकअप गाड़ी ने हल्की टक्कर हो गयी। जिसके बाद गाड़ी पर सवार हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्रऔर एक होमगार्ड दोनो नीचे गिर गए। बस फिर क्या था पुलिस वालों ने आव देखा ना ताव दोनो ने ड्राइवर को पकड़कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीटना शुरु कर दिया।

वही पुलिस कर्मियों द्वारा ड्राइवर को गाली देते हुए एवं थप्पड़ों से पिटाई करते हुए का पास में खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद युवक ने पुलिस के इस बेशर्म चेहरे को सोशलमीडिया पर वायरल कर दिया। वही वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त मामले की जांच सीओ थानाभवन को सोपी गई। जिस के बाद वायल वीडियो पर जांच करते हुए सीओ थानाभवन द्वारा दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए है। वही जांच उपरांत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दोनो पुलिस कर्मियों को निलम्बित करते हुए कानूनी करवाई शुरू कर दी है।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story