
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली कोतवाली प्रांगण...
शामली कोतवाली प्रांगण में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ भरभरा कर गिरा , तीन व्यक्ति घायल

जनपद शामली कोतवाली प्रांगण में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे दबकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पेड़ गिरने से विद्युत विभाग के तार भी टूट गए वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका उपचार जारी है।
सदर कोतवाली के प्रांगण में खड़ा वर्षों पुराना पीपल का पेड़ अचानक भरभरा कर नीचे गिर गया। इस दौरान पीपल के छाव के नीचे ठेैली लगाकर व्यापार करने वाले 3 लोग दब गए । विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। शोर सुनकर स्थानीय लोग ,नगरपालिका के कर्मचारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत सब लोगों की मदद से घायल लोगों को बाहर निकाल लिया।
घटना में घायल लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। वही ठेली पर अपने घर का पालन पोषण के लिए व्यापार कर रहे लोगों को भी सामान की भारी क्षति हुई है। वही अब विद्युत आपूर्ति विभाग के लोग तारों को निकालकर आपूर्ति चालू करने में जुट गए। वही नगरपालिका के लोग पेड़ हटवाने में लग गये ।