उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने वाला विश्वविद्यालय बना सिद्धार्थ विश्वविद्यालय

Satyapal Singh Kaushik
30 April 2022 9:15 PM IST
उत्तर प्रदेश में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने वाला विश्वविद्यालय बना सिद्धार्थ विश्वविद्यालय
x
सबसे पहले परीक्षाफल पुनः घोषित कर स्थापित किया कीर्तिमान

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर वार्षिक परीक्षा परिणाम देने वाला पहला विश्वविद्यालय पुनः बना है। इससे पूर्व भी प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सबसे पहले परीक्षा परिणाम देता रहा है। उसी की पुनरावृति करते हुए आज एम ए राजनीति विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की प्रथम वर्ष ₹का परीक्षा परिणाम कुलपति के हस्ताक्षर से कुलसचिव द्वारा घोषित किया गया।

कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाये दीं

परीक्षा परिणाम घोषणा के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने सभी परीक्षार्थियों एवं उतीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं तथा परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षक और प्रशासन के लोगों को भी उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के लिए जितना महत्वपूर्ण पढ़ाई होती है उतना ही महत्वपूर्ण परीक्षा और उसका परिणाम होता है। परीक्षा परिणाम के आधार पर उसके आगे की पढ़ाई और भविष्य का निर्धारण होता है। इसलिए मूल्यांकन सुचितापूर्ण ढंग से यथाशीघ्र संपन्न होना चाहिए ।संख्या की दृष्टि से और विविध कारण से परीक्षा परिणाम समय से देना बड़ी चुनौती है लेकिन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सौभाग्यशाली है यहां के शिक्षक कर्मचारी कठिन परिश्रम करते हुए विद्यार्थी हित में यथाशीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित कराने का निरंतर अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। कुलपति प्रोफ़ेसर ने कहा की परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार के द्वारा उपलब्ध कराए गए जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए और बीएससी का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही है जैसे ही प्रायोगिक परीक्षाओं का अंक और आंतरिक मूल्यांकन का अंक प्राप्त होगा स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी विश्वविद्यालय घोषित करेगा। इसी प्रकार वार्षिक परीक्षा प्रणाली में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चल रही हैं कुछ विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो गई उनका मूल्यांकन कराया जा चुका है। जैसे ही मूल्यांकन कार्य पूरा होगा परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया की एम ए प्रथम वर्ष अंग्रेजी में कुल 50.85% छात्र तथा 49.15% छात्राएं सम्मिलित हुई थी जिसमें 86.03% छात्र तथा 84.97% छात्राएं उत्तरण हुई है ।इसी प्रकार राजनीति शास्त्र विषय में 65.96% छात्र तथा 34.04% छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई जिसमें 96.69% तथा 96.24% छात्राएं उत्तीर्ण हुई।

इस अवसर पर इन लोगों की उपस्थिति रही

इस अवसर पर बौद्ध अध्ययन केंद्र के कार्याधिकारी प्रोफेसर सुशील कुमार तिवारी अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर हरीश कुमार शर्मा तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में चल रहे केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी डॉ पुर्णेश नारायण सिंह सह प्रभारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह डॉक्टर नीरज सिंह डॉक्टर जय सिंह यादव तथा कोडिंग प्रभारी अमित कुमार,सत्यम दीक्षित,मनीष कुमार उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सूचना जनसंपर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने दी है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story